Homeराज्यउत्तर प्रदेशPM मोदी ने गोरखपुर में लगभग तीन बड़ी परियोजनाओं फर्टिलाइजर कारखाने, गोरखपुर...

PM मोदी ने गोरखपुर में लगभग तीन बड़ी परियोजनाओं फर्टिलाइजर कारखाने, गोरखपुर एम्स व ICMR जांच केंद्र का किया उद्घाटन

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाने का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा, जब मैंने एम्स का शिलान्यास किया था, तो मैंने कहा था कि हम दिमागी बुखार से इस क्षेत्र को राहत दिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। हमने दिमागी बुखार फैलाने की वजह को दूर करने पर भी काम किया और इसका उपचार भी किया। आज गोरखपुर और बस्ती डिविजन के 7 जिलों में दिमागी बुखार के मामले करीब 90% तक कम हो गए हैं।

अपने संबोधन में एम्स का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गोरखपुर में एम्स और ICMR रिसर्च सेंटर बनने से अब इंसेफेलाइटिस से मुक्ति के अभियान को और मजबूती मिलेगी। इससे दूसरी संक्रामक बीमारियां, महामारियों के बीच उसके बचाव में भी यूपी को बहुत मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा, गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े 300 रुपये तक बढ़ाया है। पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में किया है। पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर खाद कारखाने की बहुत बड़ी भूमिका देश को यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में भी होगी। देश के अलग-अलग हिस्सों में बन रहे 5 फर्टिलाजर प्लांट शुरु होने के बाद 60 लाख टन अतिरिक्त यूरिया देश को मिलेगा। यानि भारत को हजारों करोड़ रुपये विदेश नहीं भेजने होंगे, भारत का पैसा भारत में ही लगेगा।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सपना बन चुकी इन तीन बड़ी परियोजनाओं फर्टिलाइजर कारखाने, गोरखपुर एम्स और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचे हैं। ये तीनों ही परियोजनाएं लगभग 10,000 करोड़ रुपये की हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular