Homeदेशपीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान- 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन...

पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान- 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस



बलिदान और संघर्ष क़ी याद में मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

मिरर मीडिया : 15 अगस्त 1947 क़ो भारत देश आज़ाद हुआ था तब से 15 अगस्त क़ो राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानते आ रहें हैं। वहीं 15 अगस्त 2021 से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त क़ो प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान किया हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का ऐलान किया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया कि बंटवारे के दौरान लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में यह दिन मनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इससे भेदभाग और दुर्भावना का जहर कम होगा। देश में 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।



पीएम ने ट्वीट किया, ‘देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular