डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया: 14 अगस्त यानी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर देशभर में बंटवारे के दौरान जान गंवाने वाले लोगों याद किया जा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Modi) ने भी बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के बंटवारे जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज के दिन वह राष्ट्र में एकता और भाईचारे के बंधन की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।
14 अगस्त को देशभर में मनाया जाता है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर, हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता के कारण प्रभावित और पीड़ित हुए। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानव प्रतिरोध की शक्ति को दर्शाता है।
विभाजन से प्रभावित लोगों ने नये सिरे से की जीवन की शुरुआत: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को नये सिरे से शुरू किया और अपार सफलता प्राप्त की। आज, हम अपने राष्ट्र में एकता और भाईचारे के बंधन की हमेशा रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।
विस्थापन के दौरान लाखों लोगों की हुई मौत
बता दें कि बटवारें के बाद देशभर से भारी संख्या में लोग विस्थापित हुए थे और बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लाख लोगों की जान चली गई थी। भारत गुरूवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जबकि पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

