Homeजमुईजनजातीय गौरव दिवस पर PM मोदी जमुई पहुंचे, बिरसा मुंडा की 150वीं...

जनजातीय गौरव दिवस पर PM मोदी जमुई पहुंचे, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 रुपये के सिक्के का किया विमोचन

बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 रुपये के स्मारक सिक्के और 5 रुपये के स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत “भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें” के नारों के साथ की। बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने इस दिन को आदिवासी समाज के गौरव का प्रतीक बताया।

PM मोदी ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 6640 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें आदिवासी समुदाय के लिए विशेष सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत आदिवासी समाज को पक्के घर, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं और सड़कों का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से करीब 1.5 लाख पक्के घरों के स्वीकृति पत्र प्रदान किए और कहा कि इनसे आदिवासी समुदाय का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। उन्होंने आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल और हॉस्टल तथा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की भी घोषणा की।

आदिवासी समाज के योगदान को किया याद

प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के योगदान को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कई आदिवासी महापुरुषों ने अपनी जान की कुर्बानी दी, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस को आदिवासी समुदाय की उपलब्धियों का जश्न बताते हुए कहा कि यह समुदाय हमेशा से देश की शान रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए एनडीए सरकार ने निरंतर कार्य किया है और यह गर्व का विषय है कि देश की पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का अवसर भी एनडीए सरकार को मिला।

बिरसा मुंडा के वंशजों का किया सम्मान

इस अवसर पर पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा और मंडल मुर्मू को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जैसे महापुरुष की विरासत उनके वंशजों में आज भी जीवित है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई राज्यों के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों का वर्चुअल माध्यम से अभिवादन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह गौरव का दिन है, और इस दिन के महत्व को याद रखने का समय है। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, और गुरुनानक जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को भी शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आदिवासी समाज के लिए पहले की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की कमी की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने इन अति पिछड़ी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की थी। इसके विपरीत, केंद्र सरकार ने उनके विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये की पीएम जनमन योजना शुरू की है, जो आदिवासी बस्तियों का समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने कहा, “पहले जिन आदिवासियों को किसी ने नहीं पूछा, उन्हें आज मोदी सरकार पूरा सम्मान दे रही है और उनके अधिकारों की रक्षा कर रही है।”

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular