प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को ओमान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया गया। गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ओमान के विशेष नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा।

सम्मानित होने पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के सुल्तान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत और ओमान के लोगों के बीच आपसी विश्वास और स्नेह का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरब सागर सदियों से दोनों देशों को जोड़ने वाला सेतु रहा है और यह सम्मान भारत की जनता और दोनों देशों के पूर्वजों को समर्पित है, जिन्होंने व्यापार और समुद्री संपर्क से रिश्तों की नींव रखी।
29 देशों से मिले सर्वोच्च सम्मान
ऑर्डर ऑफ ओमान के साथ प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 29 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। इनमें ब्राजील, फ्रांस, रूस, अमेरिका, श्रीलंका, भूटान, मिस्र, कुवैत, यूएई, सऊदी अरब और फलस्तीन जैसे देशों के बड़े सम्मान शामिल हैं। यह उपलब्धि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए दुर्लभ मानी जाती है। प्रधानमंत्री मोदी को मिले ये सम्मान भारत की मजबूत विदेश नीति और बढ़ती वैश्विक भूमिका को दिखाते हैं। ओमान का यह सम्मान बताता है कि भारत अब केवल एक क्षेत्रीय शक्ति नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भरोसेमंद और प्रभावशाली देश के रूप में स्थापित हो चुका है।
पीएम मोदी से पहले ये नेता हो चुके हैं सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी को ऑर्डर ऑफ ओमान का फर्स्ट क्लास सम्मान दिया गया है, जो इससे पहले महारानी एलिजाबेथ, जापान के सम्राट अकिहितो, नेल्सन मंडेला और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला जैसे विश्व नेताओं को मिल चुका है।
पीएम मोदी की खाड़ी देश की यात्रा संपन्न
इसके साथ ही पीएम मोदी की खाड़ी देश की यात्रा संपन्न हो गई। ओमान, पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का अंतिम पड़ाव था। इससे पहले उन्होंने जॉर्डन और इथियोपिया का दौरा किया था।

