मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में राष्ट्र को समर्पित करेंगे इस बाबत 31,400 करोड़ रुपए से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में बेहतर सुधार करने में मदद मिलेगी। साथ ही कई क्षेत्रों पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी।
चेन्नई में 2,900 करोड़ रुपए से अधिक की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी है। इसे बनाने में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं और इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। तांबरम-चेंगलपट्टू के बीच 30 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन को बनाने में 590 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।
इसी क्रम में चेन्नई में लाइट हाउस परियोजना के तहत 1,152 घरों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना का निर्माण किया गया है।