वाराणसी एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी ने ले ली अधिकारियों की “क्लास”, रेप केस में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Anupam Kumar
3 Min Read

डिजिटल डेस्क |मिरर मीडिया :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। दौरे की शुरुआत होते ही उन्होंने प्रशासनिक अमले की बैठक ली और हाल ही में सामने आए शर्मनाक दुष्कर्म कांड को लेकर पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तार से जानकारी मांगी। पीएम मोदी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि सभी दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

वाराणसी को दहला देने वाला गैंगरेप कांड

29 मार्च को गायब हुई 19 वर्षीय युवती 4 अप्रैल को बेसुध हालत में मिली। जांच में सामने आया कि युवती को नशा देकर सात दिनों तक 23 लोगों ने दुष्कर्म का शिकार बनाया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

होटलों और हुक्का बार पर छापेमारी, नौ गिरफ्तार

पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने वाराणसी के कई होटलों और हुक्का बार पर छापेमारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड निकला कैफे संचालक

पूछताछ में सामने आया कि अनमोल गुप्ता नामक युवक पूरे मामले का मास्टरमाइंड है, जो कैफे कॉन्टिनेंटल नाम से एक कैफे चलाता है। उसने 15 युवकों को एजेंट बना रखा था, जो लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर उनका शोषण करते थे और फिर ब्लैकमेल करते थे।

सामने आए ये मुख्य आरोपी

अब तक जिन मुख्य आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें अनमोल गुप्ता, राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान शामिल हैं। सभी आरोपी वाराणसी के हुकूलगंज और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं।

पीएम मोदी के सख्त रुख से प्रशासन में हलचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेने और दोषियों पर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश देने के बाद वाराणसी प्रशासन में खलबली मच गई है। उम्मीद है कि इस सख्ती के बाद न केवल पीड़िता को न्याय मिलेगा, बल्कि आने वाले समय में ऐसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Share This Article