
झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात करीब 10 बजे झारखंड के रांची पहुंचे। यहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया, इसके बाद पीएम मोदी ने रांची में 10 किमी लंबा रोड शो किया। जिसमें काफ़ी संख्या में लोग नजर आए ।
वहीं आज यानि बुधवार को बिरसा मुंडा की जयंती के इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी उनके साथ मौजूद रहे।
मालूम हो कि पीएम मोदी आज 24 हजार करोड़ रुपये के जन जातीय मिशन की शुरुआत करेंगे।इसके साथ ही आज वह विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा आज ही प्रधानमंत्री मोदी किसान की 15वीं किस्त जारी करेंगे और झारखंड में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का बिरसा मुंडा दौरा बेहद खास है । यहां वह अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान, पीएम PVTG डेवलपमेंट मिशन के शुभारंभ के साथ 24000 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। मोदी सरकार के इस कदम का लक्ष्य आदिवासी आबादी को मजबूत बनाना है।