Bihar:53वीं बार बिहार आ रहे पीएम मोदी, मोतिहारी दौरा में देंगे 7217 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Neelam
By Neelam
4 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। 18 जुलाई यानी कल पीएम मोदी मौतिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम बिहार की जनता को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि यह अवसर राज्य के लिए गर्व का क्षण होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 53वीं बार बिहार की यात्रा पर आ रहे हैं। ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।

पीएम के पिटारे में क्या-क्या?

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए एक बार फिर अपना पिटारा खोलेंगे। इस बार के बिहार दौरे पर पीएम 7217 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस बार सबसे अधिक रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके बाद सड़क और परिवहन राजमार्ग पर सबसे ज्यादा यानि कुल 1173 करोड़ की योजना का सौगात देने आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के मद में 63 करोड़ की परियेाजनाएं की भी घोषणा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ नकदी खाते में हस्तांतरित होगी। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। जबकि 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किया जाएगा

रेल परियोजनाओं की बड़ी सौगात

उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम के उन्नयन का कार्य भी शुरू होगा। यही नहीं, प्रधानमंत्री भटनी से छपरा ग्रामीण के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की शुरुआत भी करेंगे। इसके अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों के लिए पाटलिपुत्र में अत्याधुनिक रखरखाव बुनियादी ढांचे की स्थापना का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिससे इस हाई-स्पीड रेल सेवा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

 
सड़क विकास की परियोजनाओं पर भी रहेगा फोकस

प्रधानमंत्री एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) के 4 लेन आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) के शिलान्यास के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की भी आधारशिला रखेंगे। इसमें एनएच-319 पर परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) तक के हिस्से को 4 लेन बनाने की योजना प्रमुख है। इसके अलावा एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का सुधार और पक्के कंधों के साथ दो लेन में चौड़ीकरण, साथ ही कटिहार जिले में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण भी शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं बिहार की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगी।

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड व दो किलोमीटर तक सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। एसपीजी के अधिकारी लगातार गश्त लगा रहे हैं। होटलों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ हवाई मार्ग से भी निगरानी की जा रही है। वहीं, बम निरोधक व स्वान दस्ता की टीम भी लगातार भ्रमणशील है। भारत-नेपाल सीमा पर भी अर्द्वसैनिक बल स्थानीय पुलिस व एसएसबी के साथ सुरक्षा में लगे हैं। हर आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Share This Article