Bihar: वोटर अधिकार यात्रा के बीच आज बिहार आ रहे पीएम मोदी, जानें क्यों खास है यह दौरा?

Neelam
By Neelam
2 Min Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इस यात्रा को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने बिहार दौरे पर पीएम मोदी गयाजी और बेगूसराय के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात देने वाले हैं।

13,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश भी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पीएम 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जलापूर्ति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं, जो राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे। साथ ही, वह बेगूसराय में गंगा नदी पर बने औंठा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। इस पुल के खुलने से क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, उत्तर और दक्षिण बिहार के प्रमुख शहरों के बीच की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जाएगी।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पीएम मोदी के बेगूसराय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल और राजेन्द्र पुल से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। पुल के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही पूरे इलाके को रेड जोन में तब्दील किया गया है। इसके अलावा ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

Share This Article