मिरर मीडिया : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में IPS प्रोबेशनर्स को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एमओएस (गृह) नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रोबेशनर्स अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में रूपाणी-नितिन पटेल सरकार के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 1 से 9 अगस्त के बीच होने वाले समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे।