लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है बता दें कि आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होने वाला है। ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैली जारी है। वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दुमका में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बता दें कि दुमका के हवाई अड्डे मैदान में PM जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
जानकारी दे दें कि NDA उम्मीदवार सीता सोरेन के पक्ष में PM वोट की अपिल करेंगे। जहाँ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे भी उपस्थित रहेंगे। जबकि मंगलवार को ही बंगाल में मेगा रोड शो करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मंगलवार को बंगाल के उत्तर 24 परगना के बारासात संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर और दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में जादवपुर लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी के लिए रैली करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी पहली बार कोलकाता में रोड शो भी करेंगे। PM मोदी का रोड शो शाम चार बजे से शुरू होगा।
प्रधानमंत्री अपने रोड शो की शुरुआत महानगर के श्याम बाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ करेंगे, जो शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास के पास जाकर संपन्न होगा। पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद के घर जाएंगे और वहां श्रद्धासुमन अर्पित करेगे।
कोलकाता में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री मंगलवार को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद बुधवार को वह दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।