प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने अत्याधुनिक ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन करेंगे। यह भवन भारत सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है, जिसे देश का नया प्रशासनिक पावर सेंटर माना जा रहा है। इसमें रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं रोजगार सहित लगभग सभी प्रमुख मंत्रालयों और विभागों को स्थानांतरित किया जाएगा।
🔷 क्या है कर्तव्य भवन?
‘कर्तव्य भवन’ (पूर्व नाम: कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट – CCA) को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि केंद्र सरकार के अधिकांश मंत्रालय एक ही स्थान पर संचालित हो सकें। इससे मंत्रालयों के बीच समन्वय बेहतर होगा और प्रशासनिक कार्यों में तेज़ी आएगी।
🔷 तीन भवन बनकर तैयार, शेष 7 अप्रैल 2027 तक पूरे होंगे
शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि:
फिलहाल कर्तव्य भवन-3 पूरी तरह बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 6 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
कर्तव्य भवन-1 और 2 अगले महीने तक तैयार हो जाएंगे।
शेष 7 भवन अप्रैल 2027 तक पूरे हो जाएंगे।
🔷 जिन मंत्रालयों को किया जाएगा शिफ्ट:
- रक्षा मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- वित्त मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- कृषि मंत्रालय
- उपभोक्ता मामले मंत्रालय
- पर्यावरण मंत्रालय
(और अन्य संबंधित विभाग)
🔷 भवन की आधुनिक विशेषताएं
अत्याधुनिक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली
ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल निर्माण
एकीकृत कमांड सेंटर
मेट्रो से सीधा जुड़ाव (इंद्रप्रस्थ मेट्रो से प्रस्तावित नई लाइन)
अत्याधुनिक बैठक कक्ष, सम्मेलन सभागार और कर्मचारी सुविधाएं
🔷 प्रधानमंत्री का संबोधन
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे कर्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें सभी मंत्रालयों के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।