प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज लखनऊ पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी आज बसंतकुंज योजना में बने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे। पीएम यहां पर लगी तीन विभूतियों अटल बिहारी वापजेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। इन विभूतियों के संस्मरणों को संजोने के लिए बने म्यूजियम का लोकार्पण भी होगा।

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री करीब दो बजे आयोजन स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। लोकार्पण के लिए आयोजन स्थल के साथ पूरे शहर को सजाया व संवारा गया है। आयोजन स्थल को भव्य बनाने के लिए कई प्रदेशों से बेहतरीन फूल वाले पौधे मंगाए गए हैं।
65 एकड़ में फैला कमल के आकार मेमोरियल
‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में हरदोई रोड पर गोमती नदी के किनारे 65 एकड़ में फैला यह मेमोरियल कमल के आकार का है। इसका मुख्य आकर्षण वाजपेयी, मुखर्जी और उपाध्याय की तीन ऊंची कांसे की मूर्तियां हैं, जो बीजेपी और जनसंघ के आइकॉन हैं।
तीन महान हस्तियों को समर्पित
यह स्थल भारतीय राष्ट्रवाद के तीन प्रमुख स्तंभों- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और अमूल्य योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का अनुपम केंद्र बनेगा। परिसर में तीनों महान व्यक्तित्वों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं, जो राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का प्रतीक हैं।इनमें से हर मूर्ति का वजन 42 टन है।
230 करोड़ की लागत से बना है राष्ट्र प्रेरणा स्थल
230 करोड़ रुपये की लागत से बना यह संग्रहालय लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) की बसंत कुंज स्कीम के तहत बनाया गया था। इसका निर्माण 2022 में शुरू हुआ था। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कई आकर्षणों में से एक 6,300 वर्ग फीट एरिया में बना दो मंजिला म्यूजियम है। इसमें तीन नेताओं को समर्पित पांच गैलरी और 12 इंटरप्रिटेशन वॉल हैं। दो कमरों में, उनके जीवन पर ओरिएंटेशन फिल्में दिखाई जाएंगी।

