
देश: विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में होने जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार इस शिखर सम्मेलन भाग लेने भारत की और से प्रधानमंत्री मोदी दुबई के दौरे पर जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक दुबई की यात्रा करेंगे |
वहीं सरकार ने एक बयान में भी बताया गया कि पीएम मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दो दिनों के यूएई दौरे पर रहेंगे। जलवायु परिवर्तन एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। भारत की अध्यक्षता में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णय को कॉप-28 आगे बढ़ाने में एक अहम अवसर प्रदान करेगा।