HomePM मोदीपीएम मोदी देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

पीएम मोदी देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे नई दिल्ली स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। यह फिल्म गुजरात के 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है और इसमें विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने की थी तारीफ

फिल्म के रिलीज के समय पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, “बिल्कुल सही। यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है। अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं।” पीएम ने यह पोस्ट एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए साझा किया था।

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2002 में गोधरा में हुए ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है, जिसे लेकर उस समय राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी विवाद हुआ था। फिल्म का उद्देश्य घटनाओं को तथ्यों के साथ प्रस्तुत करना है।

अमित शाह ने भी की तारीफ

केवल पीएम मोदी ही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की सराहना की है। 22 नवंबर को अमित शाह ने फिल्म के मेकर्स से मुलाकात की और उनके साहस को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा, “यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है और उस सच को सामने लाती है जिसे राजनीतिक हितों के लिए दबाया गया था।”

फिल्म को लेकर बढ़ी चर्चा

‘द साबरमती रिपोर्ट’ न केवल अपनी विषयवस्तु के कारण बल्कि राजनेताओं की ओर से मिली सराहना के कारण भी चर्चा में है। फिल्म से जुड़े यह बयान दर्शकों के बीच इसे और अधिक देखने की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular