नई दिल्ली/धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी शासित राज्य सरकारें कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही हैं।
धार दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले पहुंचे, जहां उन्होंने ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान और ‘8वां राष्ट्रीय पोषण माह’ की शुरुआत की। इसके तहत 2 अक्टूबर तक 75,000 हेल्थ कैंप आयोजित होंगे, जिनमें महिलाओं और बच्चों के पोषण, जागरूकता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी किया। यह पार्क 2,158 एकड़ में विकसित किया जाएगा और इसे विश्वस्तरीय कपड़ा निर्माण केंद्र बनाने का लक्ष्य है।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम
बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। इसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और ‘नमो युवा रन’ जैसे कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा –
‘सुमन सखी’ चैटबॉट की शुरुआत
‘एक बग़ीचा मां के नाम’ पौधारोपण अभियान
एक करोड़ सिकल सेल कार्ड का वितरण
‘स्वदेशी पखवाड़ा’ के तहत देशी उत्पादों को बढ़ावा
राज्यों में भी खास कार्यक्रम हो रहे हैं, जैसे ओडिशा में 75 लाख पौधे लगाने और महाराष्ट्र में 75,000 युवाओं को रोबोटिक्स व AI की ट्रेनिंग देने की योजना है।
ट्रंप ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“अभी-अभी मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी से शानदार फोन कॉल हुआ। मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बेहतरीन काम कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।”
वहीं, पीएम मोदी ने भी ट्रंप की कॉल की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा,
“मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”