डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। यह विशेष अवसर इस कारण भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री ने डोडा में रैली की। इससे पहले 1979 में इंदिरा गांधी ने यहां जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा को लेकर भाजपा की नीतियों का जिक्र किया, साथ ही उन्होंने कांग्रेस, अब्दुल्ला परिवार और पीडीपी परिवार पर तीखा हमला बोला।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है, यह उनके अध्यक्ष की बातों से साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि ‘अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते’। क्या यही कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा है?” पीएम मोदी ने कांग्रेस की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता का मतलब देश सेवा नहीं, बल्कि केवल विरोधियों को कुचलने की योजना बनाना रह गया है।
कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया जम्मू-कश्मीर का शोषण
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में इन तीनों खानदानों ने मिलकर जो पाप किए हैं, वो किसी से छिपे नहीं हैं। इन्होंने बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान की आत्मा को नोच दिया। आखिर क्यों हमारे जम्मू-कश्मीर में दो संविधान चलते थे?” पीएम मोदी ने कहा कि इन दलों ने केवल अपने स्वार्थ के लिए जनता का शोषण किया और जम्मू-कश्मीर को विकास की राह से दूर रखा।
पूर्ण राज्य का दर्जा भाजपा ही देगी
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम करेगी, लेकिन उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन नेताओं से सावधान रहें जो केवल अपने स्वार्थ के लिए उनके अधिकार छीनते आए हैं। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर का यह चुनाव, केवल एक चुनाव नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य और प्रदेश के भाग्य को तय करने वाला चुनाव है।”
प्रधानमंत्री का यह दौरा भाजपा के चुनावी अभियान को मजबूती देने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक नई दिशा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।