दिल्ली हाट में 18 से 31 जनवरी तक सजेगा पीएम विश्वकर्मा हाट 2026, 117 से अधिक कारीगर लेंगे भाग

KK Sagar
2 Min Read

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा हाट 2026 का आयोजन 18 से 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 10:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।

प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे भी उपस्थित रहेंगी।

पारंपरिक शिल्पकला और संस्कृति का होगा भव्य प्रदर्शन

पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्देश्य भारत की समृद्ध पारंपरिक शिल्पकला विरासत का उत्सव मनाना और कारीगरों को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, हितधारकों तथा आम जनता को देश के पारंपरिक कौशल से जोड़ने का कार्य करेगी।

देशभर से 117 से अधिक कारीगरों की भागीदारी

इस हाट में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 117 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व का प्रतीक बनेगा। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए बाजार तक पहुंच बढ़ाना, अधिक से अधिक लोगों तक उनकी कला को पहुंचाना और स्थायी आजीविका के अवसर सृजित करना है।

विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि भी होंगे आमंत्रित

पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 में विभिन्न विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे भारतीय शिल्पकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके।

‘विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण’ की झलक

प्रदर्शनी में पारंपरिक शिल्पकलाओं की विस्तृत श्रृंखला, शिल्पकला के प्रत्यक्ष (लाइव) प्रदर्शन और सांस्कृतिक अनुभव प्रस्तुत किए जाएंगे, जो “विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण” की भावना को सशक्त रूप से दर्शाएंगे।

पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 कारीगरों को सशक्त बनाने, पारंपरिक कौशल को संरक्षित करने और एमएसएमई तंत्र को मजबूत करने की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....