मिरर मीडिया : अपने तीन दिन के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मॉरीशस प्रविंद जगन्नाथ, WHO के डायरेक्टर जनरल Tedros Ghebreyesus भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जामनगर में डेढ़ बजे रोड शो करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे।
I am delighted to be visiting @banasdairy1969 yet again. I had last visited the Dairy in 2016. That time a series of products of the Dairy were launched. I had also visited the Dairy in 2013. Here are glimpses from both programmes. pic.twitter.com/J8xlTPHT6e
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2022
पीएम मोदी आज (मंगलवार को) बनास डेयरी भी पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मुझे एक बार फिर बनास डेयरी में आकर खुशी हो रही है। मैंने आखिरी बार 2016 में डेयरी का दौरा किया था। उस समय डेयरी के उत्पादों की एक सीरीज शुरू की गई थी। मैंने 2013 में भी डेयरी का दौरा किया था। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा की शुरुआत राज्य की राजधानी गांधीनगर में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ के दौरे के साथ की, जो स्कूलों से सालाना 500 करोड़ से अधिक डेटा सेट इकट्ठा करता है और उनका एनालिसिस करता है।