Homeराज्यसूरत के डायमंड फैक्ट्री के वाटर कूलर में मिला जहर, 118 मजदूर...

सूरत के डायमंड फैक्ट्री के वाटर कूलर में मिला जहर, 118 मजदूर अस्पताल में भर्ती,जांच शुरू

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गुजरात के सूरत जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां हीराबाग क्षेत्र के पास मिलेनियम कॉम्प्लेक्स स्थित अनुब जेम्स नामक डायमंड फैक्ट्री में 118 मजदूर जहरीला पानी पीने से बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, मजदूरों ने फैक्ट्री में लगे वाटर कूलर से पानी पीने के कुछ समय बाद चक्कर आने और मतली की शिकायत की। पानी से तेज दुर्गंध आने के बाद मामले को फैक्ट्री प्रबंधन तक पहुंचाया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

सल्फास मिलने से गहराया शक, दो मजदूर ICU में भर्ती

जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, जांच टीम मौके पर पहुंची और वाटर कूलर के पास से सल्फास (एल्युमिनियम फॉस्फाइड) का एक खुला और एक बंद पैकेट बरामद किया गया। यह एक अत्यधिक विषैला रसायन है, जिसका उपयोग आमतौर पर कीटनाशक के रूप में किया जाता है। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

प्रभावित 118 मजदूरों में से 104 को किरण अस्पताल और 14 को डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण ICU में रखा गया है, जबकि बाकी का इलाज सामान्य वार्ड में चल रहा है।

यह भी देखें :

ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पुलिस ने बनाए 5 जांच दल, CCTV खंगालने में जुटी

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामले की तह तक जाने के लिए पांच विशेष जांच टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें फैक्ट्री परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। साथ ही सल्फास के पैकेट पर लिखे पैकेजिंग नंबर की मदद से उसके स्रोत की भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और कहा है कि इस गंभीर मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

Most Popular