जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक युवती से छेड़खानी करने के मामले में आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं एक पुराने मारपीट के मामले में आरोपी ऋषि मुंडा को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दोनों अरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। ऋषि कदमा के अपराधी भानु मांझी गैंग का सदस्य है। वहीं सूरज के खिलाफ कदमा थाना में एक युवती ने छेड़खानी करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सूरज पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह तीन माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।