जमुई जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस का ‘एंटी क्राइम’ विशेष अभियान : प्रमुख चौक-चौराहों पर किया गया सघन वाहन चेकिंग

KK Sagar
1 Min Read

पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर सोमवार सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध निरोधी (Anti Crime) विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।

अभियान के तहत थानाध्यक्षों ने प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की विशेष रूप से तलाशी ली गई। पुलिस की टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि बिना कागजात या नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर उचित कार्रवाई हो।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....