मिरर मीडिया धनबाद : बीते दिनों धनबाद स्थित कीया शोरुम में बमबाजी कांड का मुख्य आरोपी कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर एएसपी मनोज स्वर्गीयार डीएसपी अमर पांडे एवं एसीबी डीएसपी मौजूद रहे। एएसपी मनोज स्वर्गियार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित पुटकी के श्रीनगर कॉलोनी से कुंदन को गिरफ्तार किया है इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल व देशी लोडेड पिस्टल भी बरामद किए गए है।
उन्होंने कहा कि 2014 से ही 22 वर्षीय कुंदन अपराध जगत में शामिल है इसके खिलाफ अब तक 13 संगीन मामले दर्ज है। विदित हो कि 28 सितंबर को बरोड़ा स्थित किया मोटर्स शोरूम में बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। बम एक कार के पिछले हिस्से में लगी। हालांकि इस घटना में किसी तरह के जान की नुकसान नहीं हुआ था। वहीं इस सन्दर्भ में बताया गया कि अमन सिंह के इशारे पर रंगदारी नहीं देने के कारण बम फेंका गया था जिसका मुख्य आरोपी कुंदन था, हालांकि कुंदन के निशानदेही पर पुलिस आशीष रंजन व अमर रवानी को अभी तक नहीं पकड़ पाई है।

