मिरर मीडिया : कॉल और मैसेज से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार रांची पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर ही लिया। आरोपी को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें कि आरोपी मारुति ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
आरोपी पप्पू उर्फ मारूति लगातार रांची पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह उत्तर प्रदेश के बनारस तक भाग गया था लेकिन टेक्निकल सेल की मदद से रांची पुलिस की एक टीम लगाते उसका पीछा कर रही थी। जब पुलिस की टीम उसका पीछा करते हुए बनारस पहुंची तो वो वहां से नालंदा की ओर भाग निकला. हालांकि, नालंदा में पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि आरोपी नशे का आदी है, और उसके घर की माली हालत भी ठीक नहीं है, इसी वजह से उसने रांची एयरपोर्ट प्रबंधन को कॉल कर रंगदारी मांगी थी और न दें पर ऐयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी ताकि कुछ पैसे मिल सके। हालांकि पुलिस के अनुसार छानबीन में अब तक आरोपी के किसी दूसरे बड़े वारदात में शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के द्वारा एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर पहला कॉल 28 जुलाई को आया जिसमें साफ तौर से 20 लाख रूप की मांग की गई और न देने पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
इसके बाद 29 जुलाई को भी उसी नंबर से मैसेज कर धमकी दी गई और इसके बाद लगातार बीच-बीच में धमकी का सिलसिला चलता रहा, हालांकि धमकी मिलने के साथ ही एयरपोर्ट आथरिटी सतर्क हो गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा की जा रही थी।