मिरर मीडिया : गिरिडीह के गांडेय प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुख्यिा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि कल गांडेय थाना क्षेत्र में पंचायत क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर नामांकन दाखिल करने गए थे। कार्यालय के बाहर उनके समर्थकों ने देश विरोधी नारा लगाया। मामले में मुखिया प्रत्याशी और दो समर्थकों को गिरफ़्तार किया गया। इस संदर्भ में कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि गिरिडीह के गांडेय प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुख्यिा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।