HomeधनबादDhanbad - लुटकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए बाइक जब्ती के साथ...

Dhanbad – लुटकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए बाइक जब्ती के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

Dhanbad पुलिस ने लुटकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए इसमें संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 22 मई का है जब अर्धरात्रि करीब 2 बजे जीटी रोड में ट्रक लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि पकड़े गए आरोपी तोपचाची में जीटी रोड पर ट्रक चालक के साथ मार पीट कर लूट पाट की घटना को अंजाम दिए थे। तीनो अपराधियों के पास से पुलिस ने ट्रक चालक से लुटा गया मोबाइल फोन और घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाइकल को जप्त किया है।

वहीं पूरे मामले में धनबाद डीएसपी 2 ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की 22म्ई की अर्ध रात्री को तीन बाईक सवार अपराधियों ने तोपचांची थाना क्षेत्र के जोहार झारखण्ड होटल के समीप ट्रक सवार के साथ मारपीट कर नगदी समेत मोबाईल फोन की लुट की थी। पुलिस ने दर्ज मामले के अनुसंधान के दौरान आजाद हुसैन, मेराज अंसारी, ओम कुमार सिंह को हिरासत में लेकर आज जेल भेज दिया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular