डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बंदगांव से पुलिस ने छापामारी कर दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बंदगांव थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पकड़ाये गये दोनों उग्रवादी गोपाल बोडोन्दियार व अल्फ्रेट होलोंग पुरती प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से पीएलएफआई का चंदा रसीद, सादा लेटर पैड, दो चाकू, एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल बरामद किये हैं।
23 वर्षीय गोपाल बोडोन्दियार खूंटी जिले के अड़की थाना के तोबगा गांव का रहने वाला है। 20 वर्षीय अल्फ्रेट होलोंग पुरती पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना के कुनुनूम गांव का निवासी है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने यहां जानकारी दी कि विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दस्ता सदस्य बंदगंव थाना अन्तर्गत भ्रमणशील है व किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के उपरांत बंदगांव के थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक प्रभु उरांव, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार व सैट-55 के सशस्त्र बल को लेकर एक टीम का गठन किया गया। इसके उपरांत बुधवार की देर शाम से छापामारी अभियान प्रारंभ किया गया।
छापामारी अभियान के क्रम में बंदगांव थानान्तर्गत कटवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल को आते देखकर रूकने के लिए बोला गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार और तेज गति से भागने लगा, जिसे छापामारी दल द्वारा सशस्त्र के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गये व्यक्ति गोपाल बोडोन्दियार व अल्फ्रेट होलोंग पुरती से पूछने पर बताया कि ये दोनो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं। गोपाल बोडोन्दियार के विरुद्ध बंदगांव थाने में चार, मुरहू थाना में चार, अड़की थाना में एक, गुदड़ी थाना में आर्म्स व सीएलए एक्त के तहत एक कांड दर्ज है।
चैनल से जुड़े :