जमशेदपुर : गोइलकेरा पुलिस टीम ने मंगलवार को सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान 49 पैकेट गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपी गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मोछुवा टोली का रहने वाला नरसिंह मछुवा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गोइलकेरा पुलिस की ओर से सड़क पर चेकिंग अभियान चलाने का काम किया जा रहा था। इस बीच ही एक सेंट्रो कार मनोहरपुर की तरफ से आ रही थी। पुलिस को देखते ही कार से उतरकर दो लोग भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस ने एक को धर-दबोचा जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा।
49 पैकेट गांजा के साथ पुलिस ने एक को धर-दबोचा, दूसरा फरार

Leave a comment