जमशेदपुर : आरआईटी थाना की पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 62 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी आरोपी जमशेदपुर के भालूबासा और एग्रीको क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार चारों आरोपी ने पुलिस को बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती की रहने वाली ड्रग पेडलर शबनम के प्रति इम्तियाज से ब्राउन शुगर की खरीदारी की थी पुलिस इस मामले में उन दोनों को भी अभियुक्त बनाया है। बिष्टुपुर कमानी सेंटर परिसर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बरामद ब्राउन शुगर का वजन 6.3 ग्राम है। गिरफ्त में आए युवकों का नाम राहुल नायक, सुजीत मुखी, रमण कुमार और विशाल कुमार शामिल है। एसपी आनंद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की है। एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी को गुप्त सूचना के आधार पर थाना के गश्ती दल द्वारा इच्छापुर के समीप से दबोचा गया है। सभी यहां ब्राउन शुगर बेचने आते थे। पुलिस के अनुसार इन ब्राउन शुगर की कीमत लगभग ₹13000 रुपए है।
62 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ सात को पुलिस ने दबोचा

Leave a comment