HomeUncategorizedअवैध रूप से बस में ले जा रहे हैं गुटखा को पुलिस...

अवैध रूप से बस में ले जा रहे हैं गुटखा को पुलिस ने किया जप्त

जमशेदपुर।कमलपुर में बस में ले जा रहे गुटखा को पुलिस ने जप्त कर लिया है । पुलिस ने बताया कि शंकर पार्वती बस में सैकड़ों का गुटका के लेकर जा रहे बस को शक पर तलाशी ली गई तो उसमें से गुटका बरामद किया गया। गुटका को जप्त कर उसके चालक और खलासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अवैध रूप से बस में गुटखा ले जाया जा रहा था। कमलपुर में चेकनाका बनाया गया है। वहां जांच की जा रही थी। इसी जांच के दौरान ही बस से गुटखा बरामद किया गया है। कमलपुर थाना में बस के चालक और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है

Most Popular