Homeराज्यJamshedpur Newsनाले में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी...

नाले में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर : जुगसलाई के बोरा पट्टी स्थित नाले में एक महिला का शव बरामद किया गया है। नाले में महिला की लाश मिलने से इलाकें में हड़कंप मच गया। महिला की पहचान इस्लाम नगर निवासी 55 वर्षीय कौसर परवीन के रूप में की गई। शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले तेज़ बारिश में वह जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के पास नाले में बह गई थी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। आज उसका शव बोरा पट्टी के पास से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Most Popular