लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय गोगी अपने घर पर खाना खा रहे थे।
कैसे हुई घटना?
गुरप्रीत गोगी एक समारोह में भाग लेने के बाद घर लौटे थे। जब वह अपने कमरे में भोजन कर रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी ने कमरे में पहुंचकर देखा कि गोगी खून से लथपथ पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। जानकारी के अनुसार, गोगी को गोली उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर से लगी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर और एसीपी अकर्शी जैन मौके पर पहुंचे। डीएमसी अस्पताल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, गोली चलने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, गोगी अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
23 साल कांग्रेस में बिताए, आप में आए और विधायक बने
गुरप्रीत गोगी 23 साल तक कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप ने उन्हें लुधियाना पश्चिम से उम्मीदवार बनाया और वह विधायक चुने गए। कांग्रेस के समय गोगी तीन बार पार्षद और जिला प्रधान रह चुके थे। वह पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन के चेयरमैन भी रहे।
गुरप्रीत गोगी ने विधानसभा चुनाव में स्कूटर से नामांकन दाखिल कर चर्चा बटोरी थी। चुनाव में उन्हें 40,000 से अधिक वोट मिले थे।
पत्नी ने भी लड़ा नगर निगम चुनाव, लेकिन मिली हार
हाल ही में हुए लुधियाना नगर निगम चुनाव में गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन बस्सी ने वार्ड नंबर 61 से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि, उन्हें कांग्रेस की परमिंदर कौर के हाथों 86 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
जनता में शोक की लहर
गोगी की असामयिक मृत्यु से इलाके में शोक की लहर है। पार्टी और समर्थकों ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह दुर्घटना थी या कुछ और।