जमशेदपुर। जुगसलाई रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक लाश बरामद किया गया। मामला सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।लाश मानगो थाना अंतर्गत हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले पप्पू शर्मा नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। पप्पू शर्मा बिष्टुपुर स्थित तिवारी बेचर्स पेट्रोल पंप के कर्मचारी थे। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एसी मिस्त्री बुलाने की बात कहकर जुगसलाई जाने के लिए गाड़ी से निकले थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। बुधवार की सुबह परिजनों को जुगसलाई थाना से फोन कर बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पाया गया है। जब घरवालों ने जाकर देखा, तो वह शव पप्पू शर्मा का ही था। जुगसलाई पुलिस ने मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।