जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराध बढ़ता जा रहा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे है। आज अपराधियों ने दिनदहाड़े कारोबारी से मारपीट कर रूपए लूट कर फरार हो गए। लूट की घटना के बाद बाजार में सनसनी फैल गई। घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस आस पास लगी सीसीटीवी खंगाल रही है। लोगों से पूछताछ कर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मानगो बाजार स्थित आलू गोदाम में शुक्रवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने आलू कारोबारी गुफरान से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गया। इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई है। वही कारोबारी गुफरान ने बताया कि वे अपने गद्दी में बैठे थे इसी बीच तीन अपराधी पहुंचे और पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते हैं भाजपा नेता विकास सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और राज्य में बढ़ते अपराध और बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने की मांग उठाई। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व मानगो बाजार में ही कपड़ा दुकानदार से 8-10 की संख्या में आए अपराधियों ने मारपीट कर दुकान से पैसों की लूट कर ली थी। इस बार आज आलू कारोबारी को पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट की गई और डेढ़ लाख रुपए लूट लिए गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मानगो में दिनदहाड़े कारोबारी से मारपीट व डेढ़ लाख लूट, पुलिस जांच में जुटी

Leave a comment