वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा, महिला विरुद्ध अपराध, पॉक्सो और एनडीपीएस से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सभी थानों से दर्ज मामलों और जांच की प्रगति की जानकारी ली गई, साथ ही उचित दिशा-निर्देश दिए गए। वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला विरुद्ध अपराध, पॉक्सो और एनडीपीएस मामलों की जांच गंभीरता से की जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर चार्जशीट दाखिल की जाए।
इसके अलावा, थानों में लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने और मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।