मिरर मीडिया : 22 मई को गोविंदपुर थाना अंतर्गत मोरंगा गांव के पास छोटा अंबाना स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार के साथ कुछ अज्ञात अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों द्वारा उनकी बाइक, मोबाइल और अन्य चीजों को लूट लिया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
गुरुवार को डीएसपी हेडक्वार्टर अमर पांडे द्वारा मामले का उद्भेदन करने के लिए प्रेस वार्ता बुलाया गया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की मामले को सुलझा लिया गया है। गोविंदपुर थाना को मिले गुप्त सूचना के आधार पर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी ने स्टेशन मास्टर के साथ लूट की जिम्मेवारी ली है। ये सभी अपराधी एक नए लूट की घटना को अंजाम देने की योजना पर कार्य कर रहें थे।
इसी क्रम में इन्हे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा गोली, मोबाइल फोन, एक बाइक और अन्य कुछ सामग्री जब्त की गई है। स्टेशन मास्टर से लूटे हुए बाइक और अन्य सामग्रियों को भी इनसे जब्त किया गया है। इनमे से एक के द्वारा उनके ATM से साइबर अपराध को भी अंजाम दिया गया है। इनसे संबंधित और अपराधियों की तलाश की जा रही है ताकि इनका पूरा गिरोह का पता चल सके।