मिरर मीडिया : धनबाद कोयलांचल में इन दिनों फिर से कोयले का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी हो गया है। ताजा मामला झरिया का है जहां मंडल और यादव पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोयले का कारोबार कर रहे थे सूचना मिलते ही झरिया पुलिस ने विक्ट्री मोड़ के समीप तीन अवैध कोयला लदे हाईवा को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार हाईवा राजापुर परियोजना से लोड होकर निकला था। हाइवा को लोड करने वाले पे लोडर व दो चालक को हिरासत में लेकर झरिया पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ाने के बाद गिरोह के कुछ लोग मैनेज करने के लिए थाना के आसपास चक्कर भी काटते दिखे ।
सूत्रों की माने तो राजापुर परियोजना से संजय यादव और बुधन मंडल मिलकर अवैध कोयला का काम कर रहे थे । हालंकि पुलिसया जांच के बाद ही कुछ मालूम चल पाएगा।
बता दें कि झरिया पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार जोरों पर है । सूचना मिलने पर झरिया पुलिस ने कार्यवाही की और अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर कुछ बोलने से परहेज कर रही है ।