Homeराज्यJamshedpur Newsकदमा के युवक का एटीएम कार्ड क्‍लोन कर रांची से लाखों रुपये...

कदमा के युवक का एटीएम कार्ड क्‍लोन कर रांची से लाखों रुपये की निकासी, पुलिस कर रही जांच

जमशेदपुर : कदमा के युवक का एटीएम कार्ड क्‍लोन कर रांची से 2 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में धोखाधड़ी के शिकार कदमा निवासी रवि की शिकायत पर साइबर अपराध थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत में उसने बताया कि रुपये की निकासी रांची से की गई है। रवि ने 11 सितंबर को कागलनगर एटीएम से रुपये की निकासी की थी। इसके बाद उनकी मोबाइल पर 2 लाख रुपये की निकासी होने का मैसेज आया। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। बिना रुपये की निकासी किए ही मोबाइल पर मैसेज आने पर रवि परेशान हो गए। इसके बाद वे सीधे बिष्टुपुर साइबर थाने में पहुंचे और मामला दर्ज कराया। साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। संभावना है कि धोखाधड़ी करने वालों ने एटीएम में क्लोन डिवाइस लगाकर शिकायतकर्ता के कार्ड का क्लोन तैयार किया और फिर उससे पैसे निकाल लिए। 

Most Popular