जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। शंकरपुर निवासी मनोज नायक उर्फ तुलु के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो के अनुसार मनोज नायक दिसंबर माह में ही घाघीडीह जेल में जमानत पर रिहा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी मनोज नायक हथियार लेकर घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे शंकरपुर के काली मंदिर के पास से पकड़ लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह पुलिस को देख भागने की फिराक में था। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। इस मामले में परसुडीह थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह के लिखित आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मनोज नायक क्षेत्र में वर्चस्व बनाए रखने के लिए देशी कट्टा लेकर घूम रहा था।