Dhanbad से एक करोड़ के ईनामी नक्सली की 25 लाख की इनामी पत्नी जया को गिरफ्तार करने में धनबाद पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। बता दें कि जया तीन दिन पहले नाम बदलकर धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी। जया के अलावा दो महिला और एक पुरुष नक्सली को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मंगलवार को दोपहर में असर्फी हाॅस्पिटल से पुलिस गिरिडीह ले गई। बुधवार को पुलिस गिरिडीह कोर्ट में पेश करेगी।
डीजीपी के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने 25 लाख की इनामी जया को गिरफ्तार किया
टुंडी का रहनेवाला 1 करोड़ रुपए का इनामी भाकपा माओवादी के केंद्रीय सदस्य कई नामो से मशहूर है। जिसमें प्रयाग माझी, विवक, उर्फ फुचना, उर्फ नागो मांझी, उर्फ करण दा, उर्फ लेतरा जिसकी पत्नी 25 लाख की इनामी जया को डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जया गुपचुप तरीके से इलाज कराने पहुंची थी अस्पताल
जया के धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाज कराने की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह गुपचुप तरीके से यहां इलाज कराने पहुंची थी। मुखबिर की सूचना के तहत डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने एक टीम गठित कर अस्पताल से जया और अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया। पहले पुलिस अधिकारियों ने जया से धनबाद में नक्सली हमले और उसके पति प्रयाग के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा अन्य राज्यों में नक्सली हमले और संगठन के बारे में जानकारी ली। फिलहाल जया पुलिस को नक्सली गतिविधि में शामिल होने से इंकार कर रही है। जबकि वह महिला विंग की चीफ है।
5 मुल्को की पुलिस वर्षो से ढूंढ रही है 1 करोड़ इनामी प्रयाग मांझी और 25 लाख इनामी पत्नी को
बता दें कि झारखंड के साथ-साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, एमपी की पुलिस वर्षों से प्रयाग मांझी को ढूंढ़ रही है। जबकि एटीएस और एनआईए की टीम भी 1 करोड़ इनामी प्रयाग और उसकी 25 लाख इनामी पत्नी जया को ढूंढ रही थी। गिरिडीह पुलिस प्रयाग और जया के घर की कई बार कुर्की जब्ती कर चुकी है। हालांकि दोनों कई वर्षो पहले टुंडी छोड़ चुके थे।
प्रयाग के साथ हर नक्सल गतिविधियों में शामिल रही जया
गौरतलब है कि 45 वर्ष पहले 1 करोड़ इनामी प्रयाग नक्सली संगठन से जुड़ा था जबकि
जया 25 वर्ष पहले नक्सली संगठन से जुड़ी थी। बताया जा रहा है कि प्रयाग के साथ साथ जया हर नक्सल गतिविधियों में शामिल रही है।