जमशेदपुर : मुसाबनी के यूसील आवासीय कॉलोनी में पुलिस टीम ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी। इस दौरान शराब कारोबारी राज भगत को भी पुलिस ने खदेड़कर धर-दबोचा है। शराब कारोबारी के खिलाफ एक मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग ब्रांड का 78 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया है।