मिरर मीडिया : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, लगातार कड़े निर्देश और जांच अभियान चलाने के बावजूद अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात क़रीब 10 बजे डुमरी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने ट्रक संख्या BR 06GD 2762 को जांच हेतू रोका जिसपर कोयला लोड थे वाहन चालक से पूछताछ में कागजात टोल प्लाजा पर दिखाने की बात कही कड़ाई से पूछताछ में यह बातें सामने आई की ट्रक मालिक पप्पू आलम के कहने पर कोयला लोड करवाया है। कागजात नहीं दिखाने पर ट्रक को जब्त कर चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया चालक का नाम साहेब सिंह है जबकि सहचालक का नाम रंभू कुमार है दोनो पश्चिमी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं।
फ़ाइल फोटो
चालक के बयान पर सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने डुमरी थाने में वाहन मालिक पप्पू आलम धनबाद के रमेश पांडे, गणेश पांडे, झरिया के गणेश यादव , नगदा के चंदन दुबे ,धनबाद के पिंटू चौबे, मलकेरा के वशिष्ठ चौहान,गोविंदपुर के बंटी सिंह, राजीव चौधरी, निरसा के धीरेंद्र सिंह सहीत अन्य पर कोल माइन्स एक्स के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की है। सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज हेतू दिए गए आवेदन में ट्रक चालक द्वारा बताया गया बातों का जिक्र किया है जिसमे ट्रक चालक के अनुसार सभी अभियुक्त कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त है और ईनके द्वारा कोयला लोड कर बिहार और के यूपी के मंडीयों में भेजा जाता है यह लोग बहुत दिनों से अवेध कोयले का कारोबार करते हैं और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज है।कहां से अवैध कोयला लोड किया गया और कागजात दिलाने की बात किसके द्वारा कही गई सहित अन्य बातों का दिए गए आवेदन में उल्लेख है। हालांकि इनमें से किसी की भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है चालक और उपचालक को ही पुलिस जेल भेजने में सफल हुई है। प्राथमिकि ट्रक चालक के बयान पर दर्ज किया गया है।
गिरिडीह पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसका नतीजा है कि डुमरी चेक पोस्ट से पहले धनबाद जिले के बॉर्डर में जीटी रोड पर ही कई गाड़ियां कागजात नहीं होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही थी। मामला प्रकाश में आने के बाद एक दिन पुर्व ही 8 अक्टूबर को खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 11 ट्रक को पकड़ अवैध कोयले के कारोबार का पर्दाफाश किया था
बता दें की इससे पूर्व 26 सितंबर को धनबाद जिले के कतरास से बिना कागजात कोयला बिहार और उत्तर प्रदेश ले जाने के दौरान गिरीडीह पुलिस ने एक साथ 9 ट्रक को पकड़ा था। जिसमें सात चालक तथा उप चालको पर डुमरी ,निमियाघाट और बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी पूछताछ में चालक ने धनबाद से बिहार और यूपी तक सिंडिकेट की काली करतूत को पुलिस के सामने उगल दिया था। जिससे यह साफ हो गया था कि किस कदर कोयला तस्कर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
पकड़े गए सभी ट्रकों में करीब 270 टन कोयला लोड थे।हर ट्रक में करीब 30 टन के आसपास कोयला लदे थे
इस मामले में पुलिस ने 7 चालकों व खलासियों को पकड़ा था। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया था। वहीं फर्जी कागजात पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार से जुड़े सिंडिकेट को झटका देते हुए पूरे मामले में धनबाद के गणेश पांडे, नगदा के चंदन दुबे और झरिया के गणेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गईं थी।
कोयले के अवैध खनन और परिवहन में दूसरी बार डुमरी थाना में एक बार फिर से चंदन दुबे, गणेश यादव एवं अन्य पर अवैध कोयले के कारोबार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोयले के अवैध कारोबार में धनबाद का सिंडिकेट जुड़ा है लंबे समय के बाद इस बार सिंडिकेट में शामिल इन लोगों के नाम का उद्वेदन चालक ने किया। चालक ने बताया कि इससे पहले भी उन लोगों के कहने पर कोयला ढुलाई किया जा चुका है