HomeधनबादDhanbadDhanbad: भौरा न्यू क्वार्टर में मनीष कुमार साव के घर पर पुलिस...

Dhanbad: भौरा न्यू क्वार्टर में मनीष कुमार साव के घर पर पुलिस की छापेमारी: लॉटरी की बड़ी खेप बरामद, मनीष कुमार साव गिरफ्तार

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौरा न्यू क्वार्टर में अवैध लॉटरी का कारोबार करने वाले मनीष कुमार साव उर्फ मनु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनु अपने घर पर अवैध लॉटरी के टिकट रखता है और चोरी-छिपे घूम-घूमकर उन्हें अधिक कीमत पर बेचकर लोगों को ठगने का काम करता है।

ओपी प्रभारी ने मामले की सन्हा दर्ज कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद, वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भौरा ओपी प्रभारी पृ.आ.नि. रंजीत राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में प.अ.नि. संतोष कुमार, स.अ.नि. अमरेन्द्र यादव और सशस्त्र बल के आरक्षी राजेश्वर बैठा (2384) और अनाथ साहा (1280) शामिल थे। इस टीम ने भौरा न्यू क्वार्टर स्थित मनीष कुमार साव के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मनीष कुमार साव उर्फ मनु (उम्र 28 वर्ष) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध लॉटरी के 1,760 पीस टिकट और एक काले रंग का कैलकुलेटर बरामद किया गया। इस संबंध में जोरापोखर (भौरा ओपी) थाना में कांड संख्या- 129/2024, दिनांक 06.09.2024, धारा 318(4) और ?(3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति: मनीष कुमार साव उर्फ मनु, उम्र: 28 वर्ष, पिता: मनोज साव, पता: ग्राम- भौरा न्यू क्वार्टर, थाना- जोरापोखर (भौरा ओपी), जिला- धनबाद।

बरामद सामान: BEAR MOUNTAIN DREAMLAND STATE के 380 पीस, (5,10,20 के) BEAR SAND PIPER DREAMLAND STATE के 230 पीस, (5,10,15,20 के) BEAR SEAGULL DREAMLAND STATE के 380 पीस, (5,10,15,20 के) BEAR MEGHNA DREAMLAND STATE के 370 पीस, (5,10,15,20 के) BEAR MAHANANDI DREAMLAND STATE के 170 पीस, (10,15,20 के) BEAR HILL DREAMLAND STATE के 230 पीस।

(5,10,20 के) एक OREVA OR-512 काले रंग का कैल्कुलेटरपुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध लॉटरी के कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिली है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular