जमशेदपुर : आदित्यपुर के अगवा आटा मिल कारोबारी महेंद्र अग्रवाल काे पुलिस ने बरामद कर लिया है। अपहरण के आरोपियों मिलन कुमार दास, डोमजूड़ी निवासी राधा बलम कालिंदी, कालीदान कालिंदी, रोथो मांझी, मुड़िया दया मेय कैवर्त और हातनादा का रहनेवाले मनोज सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसका खुलासा एसपी आनंद प्रकाश ने किया और कहा कि व्यवसाई महेंद्र अग्रवाल को सकुशल वापसी करते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले 6 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल सेट, 2 पर्स, तीन मोटरसाइकिल और एक बीआर16 एम- 6611 संख्या की वैगनआर कार बरामद किया है। बता दें कि 10 दिनों पूर्व आटा मिल कारोबारी महेंद्र अग्रवाल का सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया से अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इस संबंध में 30 अगस्त को महेंद्र अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल की शिकायत पर आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। सपना अग्रवाल द्वारा अपने पति महेंद्र अग्रवाल के अपहरण होने की शिकायत की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि महेंद्र अग्रवाल का अपहरण फिरौती के लिए किया गया है। एक करोड़ रुपए की की मांग की गई थी।
अगवा आटा मिल कारोबारी काे पुलिस ने किया बरामद, आरोपी भेजे गए जेल

Leave a comment