आदित्यपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां के आरआईटी थाना क्षेत्र के बंता नगर में पुलिस ने एक जनरल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ‘राजा जनरल स्टोर’ की आड़ में गांजा और नशे का कारोबार चल रहा था। यह दुकान खास तौर पर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को नशे का सामान सप्लाई करती थी।

पुलिस ने मौके से कई तरह के फ्लेवर्ड हुक्का और नशा करने वाले उपकरण भी बरामद किए। इस काले कारोबार का सरगना राजा उर्फ मुकेश प्रजापति बताया जा रहा है, जिसने अवैध कमाई से एक बड़ा शोरूम बना लिया था। इस कार्रवाई के बाद से इलाके के नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Share This Article