Homeजमुईगिद्धौर में चोरी-छिपे अवैध विदेशी शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस की बड़ी...

गिद्धौर में चोरी-छिपे अवैध विदेशी शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 310.5 लीटर विदेशी शराब जब्त

जमुई / झाझा / गिद्धौर : पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ठिकाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई गिद्धौर थाना पुलिस और जमुई पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई।

गुप्त सूचना और पुलिस कार्रवाई

दिनांक 4 मार्च 2025 को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतार नवादा गाँव निवासी रणधीर राम और उनके भाई अरविंद राम अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वे अपने स्वर्गीय दादा सुखदेव राम के घर के पीछे बने पुराने टिन शेड में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखते थे और चोरी-छिपे उसकी बिक्री करते थे।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिद्धौर थाना पुलिस और जमुई जिले की विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस ने जब सुखदेव राम के घर के पीछे बने टिन शेड की तलाशी ली, तो वहां 32 कार्टन और 60 बोरे में पैक 375 मिलीलीटर की 828 बोतलें विदेशी शराब मिलीं। कुल जब्त की गई शराब की मात्रा 310.5 लीटर आंकी गई।

पुलिस टीम और जब्त सामान

जब्त सामान:

  • 32 कार्टन और 60 बोरे में 828 बोतलें (प्रत्येक बोतल 375 ML की)
  • कुल बरामद विदेशी शराब: 310.5 लीटर

छापेमारी टीम:

  1. पु.नि.- सह-थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार
  2. पु.अ.नि. पंकज कुमार
  3. परि.पु.अ.नि. मनीष कुमार
  4. थाना सशस्त्र बल

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और इस तरह के अवैध धंधे में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जमुई पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular