धनबाद। शुक्रवार देर रात धनबाद में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रिंक एंड ड्राइव और एंटी क्राइम को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान सिंफर गेट के पास चलाया गया, जिसमें ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, मेजर राकेश कुमार दुबे तथा धनबाद थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर जोर
मीडिया को जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण पाना है। जांच के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वाले कई चालकों पर कार्रवाई की गई, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया।
बैरियर लगाकर रोकी गई ब्लैक स्कॉर्पियो
अभियान के दौरान एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक द्वारा वाहन नहीं रोकने पर पुलिस ने बैरियर की मदद से उसे रोका। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया।

