डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में सेंधमारी के एक मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की घटना की शिकायत मिलते ही जुगसलाई थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, न्यू बस्ती टीआरएफ कॉलोनी निवासी आरोपी युवक राज (25) को जेल भेज दिया गया है। युवक के पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है।
जुगसलाई में हुई यह वारदात इलाके के पहले रोड निवासी पिंटू यादव के घर में हुई थी, जिन्होंने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस चोरी में कई अन्य अपराधी भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बरामद सामान जुगसलाई के पहले रोड स्थित पिंटू यादव के घर से चोरी किया गया था।
पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी है।फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी राज को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही इस घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।

