Homeरांचीमिनटों में पहुंचेगी पुलिस आप के पास, बस डायल करें 112 नंबर...

मिनटों में पहुंचेगी पुलिस आप के पास, बस डायल करें 112 नंबर : 100 डायल कंट्रोल व जीपीएस मोनिटरिंग को बनाया जाएगा और भी सशक्त

मिरर मीडिया – 100 डायल कंट्रोल रूम को और मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। ताकि 100 नंबर डायल पर मिली सूचना पर त्वरित और ठोस कार्रवाई हो सके। इसको लेकर शुक्रवार को एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर ने कलेक्ट्रेट स्थित 100 डायल कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, वायरलेस एसपी सहित कई अधिकारी के साथ बैठक की और पूरी जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि रिस्पांस टीम और ट्रैकिंग सिस्टम को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही डायल 112 को सशक्त बनाने सहित जीपीएस मोनिटरिंग को सशक्त बनाने पर काम किया जा रहा है। 

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular